अध्यात्ममध्य प्रदेश

मोबाइल आज के समय का शकुनी – उषा दीदी श्रीमदभगवदगीता आत्मा के मनोबल को बढ़ाती है

सभी धर्मों की पवित्रता की मर्यादा का पालन करती है।

ब्लेसिंग हाउस भोपाल।ब्रह्मकुमारीज ब्लेसिंग हाउस द्वारा आयोजित सफल एवं सुखी जीवन का आधार गीता सार विषय पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारम्भ हुआ।

विश्व विख्यात वक्ता राजयोगिनी उषा दीदी का ब्रह्माकुमारीज अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से आज भोपाल आगमन हुआ।सफल एवं सुखी जीवन का आधार गीता सार के त्रिदिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस पर नर्मदापुरम रोड स्थित उत्सव गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में *राजयोगिनी बी के उषा दीदी* ने कहा किकुछ व्यक्ति संघर्ष में जीवन नष्ट कर रहे हैं। चाहना है कि जीवन के युद्ध में विजयी हो जाऊं पर मार्ग नही मिल रहा। श्रीमदभगवदगीता हमे जीवन के युद्ध का मार्ग दिखाती है। महाभारत के युद्ध का समय सतयुग, त्रेता या द्वापरयुग नही है, बल्कि युद्ध का समय अभी ही है।

दीदी ने आगे बताया कि मोबाइल आज का शकुनी है। हर कॉल के बाद रमी, जुआ देखने के लिए मोबाइल में मैसेज आता है।दीदी ने बताया कि युद्ध जैसी स्थिति में विजयी कैसे होना है वो श्रीमदभगवदगीता सिखाती है।आज कौन युद्ध नही कर रहा है ? सभी किसी न किसी रूप में युद्ध कर रहे हैंइसमे वर्णित ज्ञान सभी धर्मों पर लागू होता है। गणेश अर्थात बुध्दि का देवता।कलयुग में देने की भावना कम हो गई है । श्रीमदभगवदगीता हमे देने की भावना सिखाती है।ब्रह्माकुमारिज ब्लेसिंग हाउस प्रभारी *बी के डॉ. रीना दीदी* ने कहा कि भोपालवासियों को सफल एवं सुखी जीवन की नितांत आवश्यकता है। श्रीमद्भगवागीता के ज्ञान में जीवन को बदलने की ताकत है। उन्होंने भोपाल वासियों से दिनांक 22 सितम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर लाँघ लेने की अपील की है।इस अवसर पर कुमारी श्री नव सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भोपाल के बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम का लाभ लेने पहुचे।कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button