वर्णी जयंती के अवसर पर श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

भोपाल।आज जयंती किसकी है वर्णी जी महाराज की…
_इसी नारे के साथ वर्णी जी महाराज की जय जयकार बोलते हुए श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान आध्यात्मिक संत श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी महाराज की जन्म जयंती पर शहर के परंपरागत मार्ग से प्रता: 8 बजे प्रभात फेरी निकाली तत्पश्चात स्कूल में वर्णी जयंती समारोह मनाया गया…. जिसमे वंदनीय आयिर्का गुरुमति एवं दृण मति माताजी ने अपने उद्बोधन में वर्णी जी महाराज के शिक्षा एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए उनके योगदानों के बारे में उनके संस्मरण सुनाकर बच्चों को बताया की शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता…._
_इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा” विद्यालय समिति के अध्यक्ष अरविंद “सुपारी”, डारेक्टर विपिन “एमपीटी”,डॉ अनुराग जैन,सुनील पब्लिशर सहित समाज के अनेक समाज जन उपस्थित थे…._
_अंत में सभी बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया गया_