पैर धो कर शॉल पहनाकर किया समाज जन का सम्मान एवं बच्चों को दिए स्कूल बैग

101 वरिष्ठ समाजजन एवं 101 बच्चों को सम्मानित किया गया
रविदास जी का संदेश सामाजिक समरसता का संदेश-आलोक शर्मा
महान समाजसुधारक, संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर ईदगाह हिल्स स्थित योग केंद्र पर गुरुनानक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा द्वारा समाज के 101 वरिष्ठजनों के पद प्रक्षालन कर शॉल एवं 101 बच्चों को स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पर सांसद आलोक शर्मा ने कहा संत रविदास का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें समाज में समानता, प्रेम, भक्ति और सादगी का महत्व सिखाती हैं। संत रविदास ने समाज में व्याप्त जातिवाद का विरोध किया और मानव मात्र को समान बताया। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा संत रविदास द्वारा रचित अनेक पद और दोहे सिखों के पवित्र ग्रंथ ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ में भी संकलित हैं। उनके दोहे सरल भाषा में गहरे आध्यात्मिक संदेश देते हैं। कार्यक्रम में महेश मकवाना, सूरज भदौरिया, विकास सोनी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।