खबरमध्य प्रदेश
पार्टी कहेगी तो उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा -मिस्बाह उल हसन

भोपाल।जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मिस्बाह उल हसन ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का सपना है कि जनता दल यूनाइटेड का पूरे देश में विस्तार हो, हम सभी चाहते हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री बने। मिस्बाह उल हसन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 में जनता दल यूनाइटेड तीसरे विकल्प के रूप में सामने आएगा तथा हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। यह पूछने पर की क्या आप विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मिसबाहउल हसन ने कहा कि यदि पार्टी टिकट देती है तो वह भोपाल उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।