बिज़नेस

PSU शेयरों की 5 साल में चांदी; HAL ने 14 और RVNL ने 13 गुना दिया रिटर्न, ये हैं टॉप मल्टीबैगर्स

PSUs के शेयर्स ने बीते 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात का जिक्र किया था.

उन्होंने कहा था, ‘4 जून को जब नतीजे आएंगे, तो आप देखना कि शेयर मार्केट कहां जाता है. आप देखिए कि आज PSUs के शेयर कहां पहुंच गए हैं. PSUs का मतलब पहले गिरना होता था, अब स्टॉक मार्केट में इनकी वैल्यू कई गुना बढ़ गई है.’

इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने HAL के चौथे तिमाही के नतीजों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘HAL को ही देख लीजिए, जिसे लेकर लोगों ने जुलूस निकाला, मजदूरों को भड़काने की कोशिश की. आज HAL ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 4000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. ऐसा तो इतिहास में कभी नहीं हुआ.’

आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री ने जिस PSU, मतलब HAL का जिक्र किया, उसने बीते 5 साल में 1276.6% (लगभग चौदह गुना) का रिटर्न दिया है. मतलब अगर आपने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज आपका निवेश 13,76,600 रुपये हो गया होता.

यहां हम आपको ऐसे ही टॉप PSUs मल्टीबैगर के शेयर्स के बारे में बता रहे हैं.

ये हैं टॉप PSU मल्टीबैगर शेयर्स

इस लिस्ट में सबसे ऊपर HAL है, जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं.

  • दूसरे नंबर पर RVNL है, जिसने 5 साल में 1182.2% (तेरह गुने से थोड़ा कम) का रिटर्न दिया है. अगर आपने तब 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज ये 12,82,200 रुपये हो गए होते.
  • तीसरे नंबर पर गार्डन रीच है, जिसका 5 साल का रिटर्न 901.1% है. 5 साल पहले अगर आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज ये 9,47,200 रुपये हो गए होते.चौथे पर हिंदुस्तान कॉपर और पांचवे पर भारत डायनैमिक्स है. जिनके 5 साल के रिटर्न क्रमश: 847.2% और 810.9% रहे हैं. मतलब 1 लाख निवेश आज इन कंपनियों में क्रमश: 9,47,200 रुपये और 9,10,900 रुपये हो जाता.
  • 5 साल में कोचीन शिपयार्ड ने 729.3%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 681.9%, इरकॉन इंटेल 613.5%, HUDCO 557.8% और SJVN ने 481.7% रिटर्न दिया है.

NDTV Profit हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button