पुष्पराजगढ़ जनपद के खमरौध के प्रभारी प्राचार्य अपने ही विद्यालय के आदिवासी बालिका के साथ किया बलात्कार
शर्मनाक !
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के खमरौंध के प्रभारी प्राचार्य अपने ही विद्यालय के आदिवासी बालिका के साथ किया बलात्कार । आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हमारा संगठन ने प्रदर्शन किया और आरोपी का पुतला फूंका।इसको लेकर हमारा गाँव संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य रंजीत सर्राटी के नेतृत्व में कड़ी सजा की माँग को लेकर बलात्कारी का खूटाटोला तिराहा में किया पुतला दहन । इस दौरान सरपंच जरियारी महेंद्र सिंह सरपंच पड़रिया भूपेंद्र सिंह छाता पटपर गजरूप कोराम, अदल सिंह, खिलेंद सिंह, उपेंद्र कुमार, सुनील सिंह, संदीप सिंह राठौर, ब्रजेंद्र सिंह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।आज ग्राम सिरघाट रैयत में बैतूल कलेक्टर सूर्यवंशी जी पहुँचे हैं ।यह संगठन की शक्ति है की प्रशासन को आपकी बात सुनने आपके हालत देखने स्वयं ज़िला दंडाधिकारी को गाँव आना पड़ा।
रंजित सर्राटी
प्रदेश सचिव
हमारा गाँव संगठन, मध्यप्रदेश