गायत्री परिवार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बनाएगा मानव श्रृंखला।

अखिल विश्व गायत्री परिवार भोपाल के मार्गदर्शन में दिनांक 29 मई 2024 दिन बुधवार को सायंकाल 6 बजे से बरखेड़ा गायत्री प्रज्ञापीठ एवं गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के सहयोग से गायत्री परिवार कोलार रोड शाखा द्वारा व्यसन मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत नशा उन्मूलन रैली निकाली गई यह रैली कोलार रोड नयापुरा ललिता नगर मार्केट से प्रारंभ होकर कटियार मार्केट सस्ता भंडार पुरानी साहू आटा चक्की से होती हुई रैली प्रियंका नगर साहू आटा चक्की के पास मार्केट में समापन होगा इस रैली में नशा छोड़ने के उपाय एवं नशा से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया व्यशन के ऊपर एक छोटी सी फिल्म के दिखा कर एवं नुक्कड़ नाटक भी किए रैली के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश जोन समन्वयक श्री राजेश पटेल ने कहा कि गायत्री परिवार का लक्ष्य है कि हमारा राष्ट्र नशा मुक्त हो उन्होंने कहा कि व्यसन से बचाए और सृजन में लगाए। रैली समापन अवसर पर दो भाइयों ने अर्जुन राठौर और गुलाब सिंह ने जर्दा तंबाकू और एक भाई ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया जिसका राजेश पटेल जी ने तिलक लगाकर संकल्प कराया। युवा समन्वय अमर धाकड़ ने कहा कि 31 मई विश्व तंबाकूनिषेध दिवस पर भोपाल में ज्योति टॉकीज के सामने फूल वालों के गैलरी मे स्मार्ट सिटी सेड में गायत्री परिवार मानव श्रृंखला,नुक्कड़ नाटक,फिल्म प्रदर्शन, एवं सभी धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से विविध कार्यक्रम आयोजित कर व्यशन से कैसे दूर रहे उसके क्या दुष्परिणाम है रैली निकाल कर जनजागरण किया जायगा।इस हेतु आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर बैठक कर कारक्रम को विधिवत आयोजित करने की रूपरेखा बनाई।