कैलाश नारायण सारंग जी का जन्म दिवस सेवा दिवस एवं मातृ पितृ भक्त दिवस के रूप में मनाया

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) / जिला इकाई भोपाल, द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद, कायस्थ कुल गौरव, ब्रह्मलीन माननीय श्री कैलाश नारायण सारंग जी का जन्म दिवस सेवा दिवस एवं मातृ पितृ भक्त दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर दिनांक 2 जून 2024 को प्रातः 9:00 बजे आनंद धाम वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल /भोजन/ आदि का वितरण किया, तदुपरांत प्रातः 10:00 बजे मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग जी के नेतृत्व में रोशनपुरा चौराहे, न्यू मार्केट में अभाकाम के प्रादेशिक एवं भोपाल जिला इकाई के पदाधिकारियों ने समर्पण एवं सेवा भाव से, शीतल पेय (शर्बत) का वितरण किया तथा हमीदिया हास्पिटल में दोपहर भोजन मरीजों को वितरित किया।
इसके उपरांत सांय 6.00 बजे मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित “चित्रगुप्त धाम” में ब्रह्मलीन माननीय कैलाश नारायण सारंग जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए मातृ पितृ भक्ति भाव के परिप्रेक्ष्य में वृद्धजनों का सम्मान किया गया । इसके पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं सामूहिक महाआरती सभी ने की । इस अवसर पर अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, आरती सारंग, सुनील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव नीलू, बृजेश श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, अभय प्रधान, आलोक श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, चन्द्रेश सक्सेना, दिनेश सक्सेना, अमोल सक्सेना, राजकुमार श्रीवास्तव, डाॅ संजय श्रीवास्तव, मीना-अरुण श्रीवास्तव, डाॅ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव, ओ.पी.श्रीवास्तव, डी.के. श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, सौरभ कुलश्रेष्ठ, प्रमोद श्रीवास्तव, विश्वनाथ भटनागर, मुकेश सक्सेना, सुनील एडवोकेट, यशवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।