जय हिंद सेना ने एक पौधा भारत माता के नाम अभियान चलाया

भोपाल / जय हिंद सेना ने एक पौधा भारत मां के नाम का अभियान चलाया अभियान में आज भोपाल के नॉन ग्रीन एरिया में 200 वृक्षों का रोपण किया गया अभियान में अरुण पांडे, वीर बहादुर राणा भट्ट पीयूष रायकवार दिपेंद्र सिंह बघेल कुणाल प्रजापति कपिल मेहरा मयंक कुडोको सुधाकर साल्वे शरीफ कुरैशी आदि युवा उपस्थित रहे।०) जय हिंद सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि एक पौधा भारत मां के अभियान में आज साउथ टीटी नगर, सरस्वती नगर, भदभदा, पांच नंबर पर अनेक प्रजातियों के 200 वृक्षों का रोपण सेना के युवा सदस्यों ने किया जिसमें आम, नीम,मोर छली , करंज ,जामुन, बहेड़ा जैसे छायादार वृक्षों का रोपण किया है सेना ने एक पेड़ भारत मां के नाम अभियान में भोपाल के ऐसे क्षेत्र जहां वृक्षों की कमी है वहां पर वृक्ष लगाकर उनकी सेवा करने का संकल्प लिया यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा अभियान में 5000 वृक्षों को रोपण करने का लक्ष्य रखा गया।