आईसीएसआई भोपाल चैप्टर का 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया
भोपाल। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के भोपाल चैप्टर ने मंगलवार, 15 अक्टूबर, 2024 को भोपाल चैप्टर के मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स की गरिमामयी उपस्थिति में अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के भोपाल चैप्टर सदस्य सीएस अमरीन, सीएस अंकुर चौकसे, सीएस मनीष पाटीदार, सीएस प्रदीप मुटरेजा एवम सीएस परवेश धवन एवं अन्य सीएस सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। जिसके बाद एक वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई, जिसमें पिछले वर्षों के अध्यक्षों द्वारा की गई उपलब्धियों और प्रमुख गतिविधियों को दर्शाया गया एवं भोपाल चैप्टर के कुशल भविष्य के लिया शुभ कामनाएं प्रस्तुत की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आईसीएसआई भोपाल चैप्टर की अध्यक्षा महोदया सीएस अमरीन ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में स्टूडेंट्स एवं मेंबर्स को संबोधित करते हुए 46 गौरवशाली वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, अपनी प्रसन्नता व्यक्त की एवं भोपाल चैप्टर के इतिहास और अवधारणा के बारे में बात की साथ ही आईसीएसआई के निरंतर प्रयासों के बारे में बताया एवं आईसीएसआई की भविष्य की आकांक्षाओं के साथ जोड़कर एक मजबूत और टिकाऊ विकसित भारत का निर्माण करने की बात कही। अध्यक्षा महोदया ने अपने स्वागत भाषण का समापन इस बात पर जोर देकर किया गया कि सफलता एक यात्रा है, जो निरंतर प्रयास और अटूट समर्पण से चिह्नित होती है। इस अवसर पर मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें सीएस अवधेश पराशर द्वारा बासुरी की धुन पर गीत प्रस्तुत किया गया, सीएस हीना सिद्दीकी एवं सीएस सिद्धार्थ द्विवेदी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।आईसीएसआई भोपाल चैप्टर के सचिव सीएस अंकुर चौकसे ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह जानकारी भोपाल चैप्टर की अध्यक्षा, अमरीन, कंपनी सचिव द्वारा दी गयी।