मध्य प्रदेश

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई

जयेंद्र सिंह राणा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा साहब व्दारा नीम शीशम पर्वत पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक्स मैन, पैरामिलिट्री, सेना ,पुलिस, अध्यापक ,मीडिया कर्मियों, महिला ऐथलीट ,कुश्ती चैम्पियन अंतरराष्ट्रीय रानी राना ,गायत्री घोष साहिबा खान ,स्कूली बच्चों, किसानों व शहर के व्यापारियों तथा अन्य वर्ग के लोगों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे। जयेंद्र सिंह राणा ने श्री विकास गोस्वामी आश्रम स्वर्ग सदन का उपस्थित अतिथियों से परिचित कराया। एकत्र हुए एक्स मैनों में श्री एस एस राठौर एक्स उ,समा, एक्स डी सी श्री दिनेश चन्द्र शर्मा श्री सुरेन्द्र सिंह यादव एक्स नि, एक्स पैरामिलिट्री एसोसिएशन अध्यक्ष ग्वालियर व सेना प्रकोष्ठ भाजपा जिला ग्वालियर ग्रामीण संयोजक श्री बुद्ध सिंह यादव एक्स गजेन्द्र सिंह राजावत एक्स जितेन्द्र सिंह राजावत एक्स श्री रूस्तम सिकरवार एक्स रमन सिंह चौहान एक्स सुलेमान खान एक्स एक्स ज्ञान सिंह एक्स कौशलेंद्र सिंह राठौड़ एक्स कैप्टन सेना अर्जुन सिंह यादव एक्स दिवाकर शर्मा एक्स सुनील भरद्वाज एक्स ए सी हरीशंकर एक्स मेहताव सिंह एक्स अमित श्रीवास्तव एक्स प्रवीन शुक्ला एक्स नि, राकेश शर्मा पाराशर एवं अन्य  कुल 150 लोग शामिल हुए। लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी याद में हम सब लोग कुछ अच्छा काम करें जिससे हमारे देश की उन्नति हो समाज देश और देशवासियों का नाम रोशन हो।
लौह पुरुष सरदार  वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन समर्पित किए व उनके सम्मान में नारे लगा कर आए हुए लगभग 150 लगभग लोगों का मनोबल बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button