भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सम्पन्न ।

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा होटल शीशम मैं शुक्रवार को आयोजित की गई । वार्षिक सभा मैं चेयरमैन सुनील भार्गव ने सब सदस्यों का स्वागत किया महासचिव डॉ आदित्य गुप्ता ने बीएमए की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत कराया सबसे महत्त्वपूर्ण 2 मई 24 को शापिंग यंग माइंड कार्यक्रम रहा जिसने 750 छात्र छात्राओं ने भागीदारी की 3 स्टूडेंट चैप्टर खोले गए सदस्यता 30 प्रतिशत वृद्धि हुई अब 587 सदस्य हो गए है स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी निरंतर हो रहे है न्यूज लेटर का भी नियमित प्रकाशन हो रहा है। कोषाध्यक्ष मनोज झा ने वार्षिक अकाउंट्स प्रस्तुत किए जो पास किए गए । राजेश तिवारी ने सुझाव दिया की आगामी वर्ष मैं बीएमए को इंडस्ट्री में फोकस किया जाय अन्य सदस्यों ने भी सुझाव दिए। एजीएम के पश्चात पंडित राजेश तिवारी का व्याख्यान भी हुवा ।
एजीएम में पूर्व चेयरमैन डॉ महेश शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष फ्रांडिश राजीव अग्रवाल एनके छिब्बर विश्वास घुसे सलिल चटर्जी डॉ निष्ठा त्यागी पलाश सुरजन जी के छिब्बर एवम् अनेक कॉरपोरेट और औद्योगिक सदस्य उपस्थित थे एजीएम का संचालन दीपा अयाची और पल्लवी तिवारी ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन आर जी दिवेदी ने किया