5000 लीटर तेल जलसे अभिषेक 121 कुंडीय शनि महायज्ञ की पूर्णाहुति व विशाल भंडारा आज
भोपाल।नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर में चल रहे 121 कुंडीय शनि महायज्ञ की पूर्णाहुति आज होगी।इस अवसर पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा सुबह अभिषेक 51 फिट के शनि देव का 5000लिटर तेलजल अभिषेक का कार्यक्रम रहेगा शाम 7 बजे 121 कुडिय महायज्ञ एवं पूर्णाहुति भंडारा आयोजन रहेगा यह जानकारी मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेंद्र शास्त्री ने दी।इस अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा में सुविख्यात कथा वाचक महाराज वैभव भटेले ने कहा कि राम और कृष्ण की भक्ति से समाज में सद्भाव जागता है।कृष्ण भक्ति से मनुष्य का मन स्थिर होता है और राम की भक्ति से बुद्धि प्रखर होती है। इस तरह मन और बुद्धि की प्रबलता मनुष्य को धर्मपथ पर अग्रसर करती है।इधर श्रीमद्भागवत कथा के चलते पंडित जितेंद्र वैष्णव ने भगवान की लीलाओं पर आधारित कथाओं का वाचन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने सामाजिक सद्भाव बनाने के लिए अनेक पुरुषार्थ किये। इस अवसर पर मंदिर समिति के रमेश गामोड ॐ प्रकाश मिश्रा मोना ठाकुर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नियमित सेवा और सहयोग कर रहे हैं।