खबरमध्य प्रदेश

नीट एग्जाम में कम अंक आने से दु:खी रीवा की बेटी ने कोटा में की आत्महत्या

रीवा के गुढ़ क्षेत्र की बगिशा तिवारी पिता विनोद तिवारी (१८ साल) नीट एग्जाम की तैयारी को लेकर अपनी मॉ और छोटे भाई के साथ कोटा में रह रही थी। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित जिस बिल्डिंग में वह रहती थी, उसी की खिडक़ी से कूदकर सुसाइड कर लिया। पांचवी बिल्डिंग से कूदी इस छात्रा को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर रीवा से उसके पिता कोटा के लिए रवाना हुए। जहां शुक्रवार को उनके पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम हुआ।
लोक निर्माण विभाग की ईएंडएम शाखा में एसडीओ के पद पर पदस्थ विनोद तिवारी की बेटी तीन साल सेे नीट की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि नीट का एग्जाम आने के बाद वह कम अंक की वजह से डिप्रेशन में थी। उसने मौका मिलते ही गुरुवार की शाम आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उसने जिस समय यह कदम उठाया, मॉ सो रही थी।
चार जून की रात हुई थी पिता से बात
बगिशा की चार जून की रात अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। बगिशा को नीट एग्जाम में ७२० में से ३२० अंक मिले थे। पिता ने बेटी को समझाया था कि कम नंबर आए है तो कोई बात नहीं। पिता ने कहा था कि प्राइवेट कॉलेज में एडमीशन करा देंगे। जिस पर बेटी ने कहा था कि एक साल और तैयारी करना चाहती है। लेकिन वह ऐसा कदम उठाएंगी, किसी ने सपने में नहीं सेाचा था।
क्लास से लौटने के बाद की सुसाइड
गुरुवार को बगिशा और उसका भाई पार्थ दोनों ही कोचिंग गए थे। दोपहर १२ बजे लौटे। इसके बाद दोपहर दो बजे बगिशा डाउट क्लास चली गई थी। लगभग पौने चार बजे मॉ ने मैसेज कर बेटी से पूछा था कि कितनी देर में आ रही हो।7 जिस पर उसने कहा था कि क्लास में है और कुछ देर में आ रही है। इसके बाद पार्थ (मृतका का भाई) भी अपनी डाउट क्लास में चला गया। इसके बाद बगिशा क्लास से घर पहुंची और मौका मिलते ही खिडक़ी से छलांग लगा दी।
जेईई की तैयारी कर रहा है छोटा भाई
कोटा में बगिशा के साथ उसकी मॉ और भाई भी रह रहे थे। छोटा भाई पार्थ कक्षा-ग्यारहवीं में है और वह कोटा में जेईई की तैयार कर रहा है। जिस समय यह घटना हुई, छोटा भाई भी रूम में नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button