मध्य प्रदेश
पंचदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ 12 जून से
भोपाल।रामांनद आश्रम गुफा मंदिर के संस्थापक महंत स्वामी नारायण दास महराज एवं महंत नरहरिदास महाराज तथा महंत चंद्रमादास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 12 से 16 जून तक पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं रासलीला मंचन आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर माधवाचार्य का आगमन होगा। आज पत्रकारवार्ता में महंत श्री रामप्रवेशदास महाराज ने कहा कि पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में जगदगुुरू स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य वृंदावन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। महाराज ने बताया कि यज्ञ का समय प्रात: 7 बजे से 5:30 बजे रहेगा।