मुरैना के भगरीलाल जाटव मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

भोपाल, 3 सितम्बर।मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार द्वारा मुरैना के भगरीलाल जाटव को मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी मुकेश बंसल ने बताया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की अनुशंसा, अभा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोटिया की सहमति से श्री भगरीलाल जाटव को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश इकाई में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जाटव से अपेक्षा की गई है कि वे कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए पार्टी द्वारा समय समय पर होने वाले आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों और बैठकों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये स्थानीय और प्रदेश स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सक्रियता से कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में महती भूमिका निभायेंगे।