अध्यात्ममध्य प्रदेश

भगवान  श्री चंद्र जी की जयंती आज बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी

भोपाल। 12 सितंबर 2024 गुरुवार को श्री उदासीन आश्रम मंदिर मरघटिया महावीर, शाहजहानाबाद भोपाल में श्री उदासीन आचार्य शिव स्वरूप भगवान श्री चंद देव जी की 530 ,वी, जयंती बड़े धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी इस क्रम में आज दिनांक 11 सितंबर 2024 बुधवार को विघ्न विनायक भगवान श्री गणेश जी का पूजन एवं अखंड रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ किया गया गुरुवार को भगवान श्री चंद्र देव जी को पंचामृत एवं पंचगव्य विभिन्न प्रकार की औषधियोँ,से स्नान कराया जाएगा एवं अनेक तीर्थ के जल से महा अभिषेक पूजन अर्चन हवन महा आरती पुष्पांजलि एवं अरदास की जाएगी भगवान श्री चंद्र देव जी को रोट, प्रसाद एवं कडा प्रसाद, विभिन्न प्रकार के फलों का भोग अर्पण किया जाएगा आश्रम के श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन के मार्गदर्शन में वैदिक विधि विधान से आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व,,मे वैदिक मंत्र ध्वनि के साथ आनेक वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न करवाया जाएगा तथा राष्ट्र रक्षा गौ रक्षा धर्म रक्षा के लिए सामूहिक रूप से भगवान श्री चंद्र जी से प्रार्थना की जाएगी इसके बाद विशाल भंडारा होगा जिसमें संतों ब्राह्मणो विद्वानों, एवं भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे आश्रम के श्री महंत जी द्वारा, उपस्थित संतों विद्वानों को भेंट विदाई, पूर्वक स्वागत किया जाएगा, प्रेषक पंडित गंगा प्रसाद आचार्य मोबाइल नंबर 9993959 846

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button