एसर इंडिया ने जान्हवी कपूर को एसर और एसरप्योर प्रॉडक्ट्स के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
बेंगलुरु, 12 सितंबर, 2024 – पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) इंडस्ट्री के प्रमुख ब्रैंड्स में से एक, एसर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को एसर इंडिया का नया ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। यह साझेदारी एसर के अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों से जुड़ने के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। जान्हवी कपूर विभिन्न चैनलों पर ब्रैंड कैम्पेन को प्रमोट करेंगी। वह बताएंगी कि एसर और एसरप्योर के प्रॉडक्ट्स किस तरह आधुनिक लाइफस्टाइल को अपनाने में उपभोक्ताओं को सक्षम बनाते हैं। इससे इनोवेशन और एक्सिलेंस के प्रति एसर की प्रतिबद्धता नजर आती है।
एसर इंडिया के ब्रैंड एंबेसडर के रूप में, जान्हवी एसर के आधुनिक लैपटॉप, एसरप्योर टीवी, वॉटर प्यूरिफायर और वैक्यूम क्लीनर जैसे होम अप्लासंयेज की व्यापक श्रृंखला को प्रमोट करेंगी। यह सहयोग टेक्नोलॉजी और स्टाइल के संगम का प्रतीक है, एसर के प्रॉडक्ट्स की यही आधारशिला है। प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए हाई परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप से लेकर एसर के नए-नए होम अप्लायंसेज प्रदान करने वाली इस साझेदारी का लक्ष्य यह दिखाना है कि एसर के प्रॉडक्ट्स किस तरह आधुनिक भारतीय जीवनशैली में सहज रूप से घुल-मिल जाते हैं।
एसर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक हरीश कोहली ने कहा, “हम एसर परिवार में जान्हवी कपूर का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। उनकी जिंदादिल पर्सनैलिटी और युवाओं से मजबूत जुड़ाव उन्हें हमारे ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए एकदम परफेक्ट चेहरा बनाते हैं। एसर में हम लगातार अपने उपभोक्ताओं की नई-नई जरूरतों को पूरा करने के लिए नए आविष्कार कर रहे हैं। जान्हवी का प्रतिनिधित्व हमें उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग से जोड़ने में मदद करेगा। हमारे प्रॉडक्ट्स उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की जिंदगी में क्वॉलिटी, इनोवेशन और स्टाइल को महत्व देते हैं।”
जान्हवी कपूर ने साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा, “एसर परिवार का हिस्सा बनकर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रही हूं। एसर की टेक्नोलॉजी को रोजमर्रा की सुविधाओं से जोड़ने की प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। यह प्रॉडक्ट्स उन लोगों को काफी पसंद आएंगे, जो स्टाइल के साथ प्रॉडक्ट्स से जबर्दस्त परफॉर्मेंस चाहते हैं। मैं ऐसे ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं, जिसमें यह सब गुण हैं। मैं एसर के इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं, जो हमारी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल और काम करने के तरीके को स्मार्ट बनाते हैं और उन्हें एक लेवल ऊपर ले जाते हैं।’’
एसर इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर सुधीर गोयल ने कहा, “जान्हवी कपूर के साथ एसर इंडिया की साझेदारी एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है, जब हम भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं। उनका जबर्दस्त असर और खासतौर पर युवाओं में उनकी लोकप्रियता हमारे विजन से पूरी तरह मेल खाती है। हमारा मकसद न केवल आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है, बल्कि तकनीक, सुंदरता और आकर्षण से परिभाषित जीवनशैली की प्रेरणा देना है।”
एसर इंडिया में एसोसिएट डायरेक्टर और मार्केटिंग के प्रमुख सूरज बालकृष्ण ने कहा, “एसर में, हम जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी की ताकत में विश्वास करते हैं। जान्हवी कपूर के साथ हमारी साझेदारी अपने उपभोक्ताओं को नए-नए और और स्टाइलिश प्रॉडक्ट्स देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जान्हवी की एसर और एसरप्योर के साथ साझेदारी निश्चित रूप से हमारे ब्रांड की मौजूदगी को बढ़ाएगी। इससे हमें युवा और नई तकनीक के दीवाने उपभोक्ताओं से जुड़ने में मदद मिलेगी, जो खूबसूरत और जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने वाले प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहते हैं।”
एसर का जान्हवी कपूर को एंबेसडर बनाने का फैसला रणनीतिक साझेदारियों और मार्केटिंग के नए-नए प्रयासों से विकास करने की कंपनी की विस्तृत रणनीति से मेल खाता है। एक ब्रांड के रूप में, एसर ने लगातार भारतीय उपभोक्ताओं की तरह-तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई तकनीक और प्रॉडक्ट्स को पेश करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। चाहे वह एआई से लैस लैपटॉप को लॉन्च करना हो या रोजाना के कामों को आसान बनाने के लिए स्मार्ट होम सोल्यूशंस उपभोक्ताओं को देना हों, एसर नई तकनीक से प्रॉडक्ट्स के निर्माण में सबसे आगे है। एसरप्योर ने हाल ही में रिटेल के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को भी बढ़ाया है और अब सभी एसर मॉल्स (एक्सक्लूसिव स्टोर्स) में प्रॉडक्ट्स की पेशकश कर रही है।