भगवान श्री चंद्र जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
भगवान चंद्र ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम किया -पं गंगा प्रसाद शास्त्री
भोपाल।राजधानी के शाहजहानाबाद स्थित मर घटिया महावीर मंदिर में उदासीन संप्रदाय के संस्थापक श्री चंद्र देव जी की जयंती मनाई गई। आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने बताया कि श्री चंद्र देव जी का पूजन ,अर्चन, हवन और महाआरती व पुष्पांजलि की गई और रोट, प्रसाद एवं विभिन्न फलों का भोग एवं पंचामृत चढ़ाया गया। मंदिर में भंडारे एवं रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया तथा संत समाज ने राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और समाज की रक्षा की कामना की। पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने बताया कि चंद्रदेव जी ने देश और विदेशों में सनातन धर्म के संवर्धन का काम किया। कार्यक्रम में महंत अनिलानंद सहित कई संत मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन महंत कन्हैया दास जी के मार्गदर्शन में हुआ। 12 सितंबर 2024 गुरुवार को श्री उदासीन आश्रम मंदिर मरघटिया महावीर, शाहजहानाबाद भोपाल में श्री उदासीन आचार्य शिव स्वरूप भगवान श्री चंद देव जी की 530 ,वी, जयंती बड़े धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। भगवान श्री चंद्र देव जी को पंचामृत एवं पंचगव्य विभिन्न प्रकार की औषधियोँ,से स्नान कराया गया एवं अनेक तीर्थ के जल से महा अभिषेक पूजन अर्चन हवन महा आरती पुष्पांजलि एवं अरदास की गई। भगवान श्री चंद्र देव जी को रोट, प्रसाद एवं कडा प्रसाद, विभिन्न प्रकार के फलों का भोग अर्पण किया गया। आश्रम के श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन के मार्गदर्शन में वैदिक विधि विधान से आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व,,मे वैदिक मंत्र ध्वनि के साथ आनेक वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न करवाया गया तथा राष्ट्र रक्षा गौ रक्षा धर्म रक्षा के लिए सामूहिक रूप से भगवान श्री चंद्र जी से प्रार्थना की गई।इसके बाद विशाल भंडारा होगा जिसमें संतों ब्राह्मणो विद्वानों, एवं भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।आश्रम के श्री महंत जी द्वारा, उपस्थित संतों विद्वानों को भेंट विदाई, पूर्वक स्वागत किया गया । प्रेषक पंडित गंगा प्रसाद आचार्य मोबाइल नंबर 9993959 846