ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी और आशिकाने हुसैन सर्वधर्म एकता त्यौहार कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अजीम उश शान जुलूस निकाला गया

भोपाल।जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी, और आशिकाने हुसैन सर्वधर्म एकता त्यौहार कमेटी के संयुक्त तत्वाधान मैं एक अजीम उश शान जुलूस जो की 12 नंबर गड्डे वाली मल्टी से निकाला गया जिसमें मुस्मिल अखड़ा खेल प्रशिक्षण समिति के नूरानी अखाड़ा काजिकैंप, अली अखाड़ा बाग मुंशी हुसैन खान और नूर ए हक अखाड़ा बाण गंगा जुलूस के आकर्षण का केंद्र रहा साथ है ऊंट, घोड़े, बग्गी ने जुलूस की शोभा बढ़ाई, जिसमें सैकड़ों की तातादात मैं लोग सम्मिलित हुए और कामयाब बनाया, जुलूस ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदर दानिश ख़ान और आशिकाने हुसैन कमेटी के ज़िला अध्यक्ष अकील अंसारी की अध्यक्षता मैं मैं निकला गया जुलूस मैं तनवीर कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष शेख इस्माईल प्रदेश उपाध्यक्ष शारूख नियाजी, मुन्ना कुरैशी, ऐजाज़ कुरेशी, परवेज कुरेशी आरिफ खान, सलीम भाई, नासीर भाई और नए भोपाल के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे