पीआईबी, भोपाल द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पौधारोपण
पीआईबी, भोपाल द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पौधारोपण
भोपाल- 18 सितंबर ।एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत बुधवार को पीआईबी, भोपाल द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पीआईबी, भोपाल और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडे ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज पीआईबी के साथ हमने पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि आज पीपल, जामुन और बरगद जैसे पौधे यहां लगाए गए, जो पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिहाज से बहुत अच्छे माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर्यावरण को सुरक्षित रखने और वातावरण का हराभरा रखने में काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना चाहिए और एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर पीआईबी, भोपाल की उप निदेशक वर्षा शुक्ल पाठक ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ ही उन पौधों की देखरेख भी समुचित तरीके से करना चाहिए ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें। उन्होंने लोगों से इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
अभियान के तहत पीआईबी, भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री रमेश चन्द्र सामल, श्री चंद्र शेखर यादव, सुश्री काजल गोयल, सुश्री अंकिता पटेल और भंवर लाल झांझिया ने भी पौधारोपण किया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने भी पौधे लगाए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर पर्यावरण संरक्षण के लिए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी और प्रत्येक नागरिक से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया था।