खबरमध्य प्रदेश

क्रिसेंट रिजॉर्ट सीहोर मध्य प्रदेश में जिला लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट (DLLI) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

सीहोर। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लॉयन्स क्लब के सदस्यों को नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण देना था। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के सभी सत्रों में नेतृत्व कौशल को और अधिक परिपक्व एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न वक्ताओं द्वारा दिए गए विचारों और अनुभवों ने सदस्यों को क्लब में प्रभावी नेतृत्व लाने के नए तरीकों से अवगत कराया। प्रथम दिन की शुरुआत पंजीकरण और नाश्ते से हुई। मुख्य अतिथि पीएमसीसी लायन डॉ. परमानंद राजानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इसके बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एमजेएफ लायन मनीष शाह ने स्वागत भाषण दिया और प्रथम वीडीजी लायन प्रवीण वशिष्ठ एवं वीडीजी लायन महेश मालवीय ने भी सभी का स्वागत किया। सत्रों की शुरुआत लायन सीए श्वेतांकिनी द्वारा ‘गोल सेटिंग’ (लक्ष्य निर्धारण) पर हुई। जिसमें क्लब के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सही ढंग से लक्ष्यों का निर्धारण करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इस सत्र से हमें अपने क्लब में नए सदस्यों को आकर्षित करने और क्लब की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की प्रेरणा मिली। PDG एमजेएफ लायन डॉ. प्रकाश सेठ ने ‘टाइम मैनेजमेंट’ (समय प्रबंधन) पर सत्र प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे क्लब के भीतर विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता देकर समय का सर्वोत्तम उपयोग किया जा सकता है। यह सत्र क्लब की कार्य योजना को और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। एमजेएफ लायन शीला तिवारी ने ‘कम्युनिकेशन स्किल्स’ (संचार कौशल) पर जोर दिया, जिसमें उन्होंने प्रभावी संवाद के माध्यम से टीम को प्रेरित करने और सदस्यों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके साझा किए। क्लब में संवाद की प्रक्रिया को सशक्त बनाने में यह बहुत ही प्रभावी रहेगा।
दोपहर बाद, पीडीजी एमजेएफ लायन कमल भंडारी ने ‘पब्लिक स्पीकिंग’ (सार्वजनिक बोलने) पर सुझाव दिए। इन सत्रों से यह समझ विकसित हुई कि समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जाए और क्लब में संवाद और नेतृत्व कौशल को कैसे बेहतर बनाया जा सके। अंत में, पीडीजी एमजेएफ लायन अनिल झा ने ‘मार्केटिंग स्किल्स’ (विपणन कौशल), क्लब के लिए ब्रांडिंग और प्रभावी प्रचार के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने समझाया कि कैसे सही विपणन रणनीतियों के माध्यम से क्लब की गतिविधियों को समुदाय के बीच व्यापक पहचान दिलाई जा सकती है। जिससे अधिक लोग क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित होंग। पीडीजी एमजेएफ डॉ. आर.के. चौरसिया ने ‘मेंबर मोटिवेशन’ (सदस्य प्रेरणा) पर अपने विचार साझा किए। नए सदस्यों को जोड़ने और प्रेरित रखने के लिए इन सत्रों से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
दूसरे दिन की शुरुआत पीडीजी एमजेएफ लायन अनिल झा द्वारा ‘वॉलेंटियर लीडरशिप’ पर सत्र के साथ हुई। सत्र के दौरान बताया कि एक सच्चे नेता को स्वयंसेवी कार्यों में नेतृत्व कैसे करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नेतृत्वकर्ता को अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित करने और उन्हें जिम्मेदारियों में शामिल करने के लिए खुद को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए। इस दिन के प्रमुख सत्रों में लायन सीए श्वेतांकिनी द्वारा ‘वेज़ टू अट्रैक्ट यूथ इन लॉयन्स’ और पीडीजी पीएमजेएफ लायन बलबीर सिंह साहनी द्वारा ‘क्लब सक्सेस’ पर विचार-विमर्श किया गया। यह सत्र युवाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने और क्लब की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक थे।
गेट एरिया वाइज लीडर लायन कुलभूषण मित्तल जी ने स्वागत सम्मान के पश्चात सभी प्रतिभागियों को लायन के महत्वपूर्ण पक्ष से अवगत कराते हुए सभी को पिन एवं बालपेन गिफ्ट किये ।अंतिम सत्र में पीडीजी एमजेएफ लायन कमल भंडारी ने सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतियों की समीक्षा की और भविष्य के लिए उत्कृष्ट क्लब प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डिस्ट्रिक्ट के करीब 35 क्लब से आए प्रतिभागियों ने सभी प्रमुख फैकल्टीज, डीजी टीम, एमसीसी लायन डॉ. संजीव जैन और उनकी टीम का माला और शॉल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में सहजयोग और म्यूज़िक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें शैक्षणिक सत्र के बाद गीत संगीत और गरबे की प्रस्तुति में प्रत्येक लायन शामिल हुआ। लायन अमन सिद्दीकी, लायन कमल भंडारी और लायन नरेश शाह के संयोजन में इस अविष्मरणीय संगीत संध्या को यादगार बनाया।जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू ने अपने गायन से सुमधुर संध्या में चार चांद लगा दिए।
इस आयोजन की सफलता के लिए हम विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन मनीष शाह, प्रथम वीडीजी एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ, द्वितीय वीडीजी एमजेएफ लायन महेश मालवीय, GST डिस्ट्रिक्ट ऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन शीला तिवारी और उनकी टीम,डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी, और कोषाध्यक्ष लायन तोसनीवाल जी की मेहनत और लगन ने सफल बनाया। वही रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या सिलाकारी, झोन चेयरपर्सन लायन राजेश जैन प्रीत विदिशा , 20% से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे दोनो को सम्मानित किया गया। वहीं उज्जैन से गौतम शर्मा, प्रदीप यादव शैलेन्द्र रावल और साथियों ने एक नया क्लब उज्जैन अनुराग प्रारंभ किया। उनके चार्टर अध्यक्ष लायन सर्राफ को सम्मानित किया गया ।प्रश्नोत्तरी में तात्कालिक विषय पर प्रस्तुति के लिए लायन शैलेंद्र रावल, लायन मोली बोस, आदि को सम्मानित किया गया ।
विदिशा से लायन सी एल गोयल सहित सभी जागरुक लायन इसमें शामिल थे। लायन अरुण कुमार सोनी विदिशा जो मल्टी मीडिया के सह प्रभारी भी हैं। उनका सहयोग सभी को रहा। जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में सीखने और नेतृत्व कौशल निखारने का अवसर प्रदान किया।
DLLI कार्यक्रम में भाग लेने से लायन साथियों को क्लब प्रबंधन, नेतृत्व, संवाद, और समय प्रबंधन में कई महत्वपूर्ण सीखने को मिले। वक्ताओं के अनुभव और विचारों से यह स्पष्ट हुआ कि क्लब को उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए, हमें किस प्रकार से लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। सदस्य प्रेरणा और जुड़ाव को बढ़ावा देना चाहिए, और कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करना चाहिए। अब मेरा प्रयास होगा कि इन सभी सिद्धांतों को अपने क्लब में लागू कर उत्कृष्टता प्राप्त की जाए और लॉयन्स क्लब के उद्देश्यों को और बेहतर ढंग से साकार किया जाए। अधिवेशन का समापन एमसीसी लायन डॉ. संजीव जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के बारे में कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन उर्वशी शाह ने परिचय दिया। इसके पश्चात एमसीसी लायन डॉ. संजीव जैन ने कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। अंत में लायन शरद द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के नेतृत्व कौशल में निखार लाने और समाज की सेवा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने वाला साबित हुआ। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन मनीष शाह एवं उनकी पूरी टीम की कार्यक्रम का सुंदर संयोजन एवं प्रबंधन के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button