जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। पहले चरण में 58 के पार हुई वोटिंग हुई है। कई इलाकों में अधिकारी ईवीएम को सील कर रहे हैं। चुनाव में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों ने पुलवामा के एक बूथ पर ईवीएम को सील करते दिखे। जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े हैं।शाम 5 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 43.87% वोटिंग हुई। आज 23.27 लाख वोटर्स को मतदान करना था।
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के इन जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
कुलगाम 39.91%
डोडा 50.81%
रामबन 49.68%
शोपियां 38.672%
अनंतनाग 37.90%
पुलवामा 29.84%
किश्तवाड़ 56.86%