खबरमध्य प्रदेशहेल्थ

एलएनसीटी कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस 

 

भोपाल । एलएनसीटी कॉलेज मे फार्मेसी,के छात्रों और शिक्षकों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। इस अवसर पर पहले फार्मेसी छात्रों ने शपथ ग्रहण की एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की | आतंरिक कार्यक्रम के पश्चात् सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने अमझरा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया एवं सभी ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों ने गांव में नशामुक्ति, केन्सर के प्रति जागरूकता, क्षय रोग से बचाव आदि थीम पर नुक्कड़ नाटक भी किये एवं विभिन्न स्वास्थ्य एवं औषधी सम्बंधित जानकारी दी |ग्राम भ्रमण के दौरान सैनिटरी नैपकिन, स्नैक्स, स्टेशनरी सामग्री, फलों आदी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के प्रशासनिक निर्देशक श्री अशोक राय ने छात्रों को फार्मेसी दिवस की बधाई दी एवं समाज में अच्छे फार्मासिस्ट की भूमिका पर जोर देते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया | लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ फार्मेसी, भोपाल की निर्देशक डॉ. पारुल मेहता ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस का महत्व एवं फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया, एवं सभी अतिथियों, छात्रों एवं गांव के नागरिकों का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी छात्र छात्राओं के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ एवं उनका मार्गदर्शन श्रीमती पायल सैजू एवं श्रीमती प्रियंका नामदेव द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button