देवास जेल में साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जाएंगे
भोपाल।सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की 133वीं संगीतमयी प्रस्तुति बंदी भाई-बहनों के बीच जिला जेल देवास में 29 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई lग्रुप के कार्य. अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग तथा प्रेरणास्रोत निहारिका गर्ग ने जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे सिंह एवं उप जेल अधीक्षक का अनिल दुबे का कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यक्रम की एंकरिंग संभागीय अध्यक्ष आयशा खान, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कप्तान बी. एल. रायकवार एवं लेपटॉप ऑपरेटिंग बेबी अलीज़ा खान द्वारा की गई वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम गीत आयशा खान तथा प्रतिभा अग्रवाल ने गाकर किया फिर लेपटॉप ऑपरेटर बेबी अलीज़ा खान ने ए दिल मुझे बता दे, एंकर आयशा खान ने ले गई ले गई दिल ले गई ले गई, प्रतिभा अग्रवाल ने जब छाये मेरा जादू कोई बच न पाये, कप्तान बी. एल. रायकवार ने मेरे संग संग आया तेरी यादों का मेला, अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा सहित टाइटल गीत आयशा खान के साथ साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जायेंगे, बी. एल. रायकवार व प्रतिभा अग्रवाल ने प्यार ने दिल पे मार दी गोली, बेबी अलीज़ा खान व आयशा खान ने हँसता हुआ नूरानी चेहरा गाकर खूब तालियां बटोरी तथा जब जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे सिंह ने बेकरार करके हमें एवं कोई नहीं है फिर भी है मुझको, उप जेल अधीक्षक अनिल दुबे ने ये रेशमी ज़ुल्फ़े ये शरबती आँखें, प्रमुख मुख्य जेल प्रहरी बाबू लाल ने काहे पैसे पे इतना गरूर करे है एवं विजय सिंह ने देखो ओ दीवानों तुम ये काम न करो, वरिष्ठ प्रहरी संतोष बरोड़िया ने मेरे दिल ने तड़प के, प्रहरी फतेह सिंह ने क्या हुआ तेरा वादा एवं रामस्वरूप ने मेरा जीवन कोरा कागज, महिला बंदी बहन रितु गौड़ ने तेरे नाम हमने किया है, बंदी भाई मनीष ने दर्दे दिल दर्दे ज़िगर गाया तो बंदी भाई बहन भाव विभोर होकर झूम उठे तथा कार्यक्रम का समापन गीत हम तो जाते अपने गांव अपनी राम राम राम ग्रुप के संरक्षक सुरेश गर्ग ने गाया उसके पूर्व जेल प्रशासन द्वारा सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप को खूबसूरत स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया l