पार्षद वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मांग
भोपाल ।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाना चुना भट्टी पर पार्षद अरविंद वर्मा पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ओर मारपीट का प्रकरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।कल कैम्पियन स्कूल स्थित हॉकर्स कार्नर में हुए पार्षद अरविंद वर्मा ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार किया है उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही ना करते हुए बल्कि पीड़ित परिवार पर ही एफआईआर कर दी गई जबकि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से स्पष्ट समझ में आ रहा है कि किस तरह महिलाओं ने परेशान होकर यह कदम उठाया है वीडियो में आ रही आवाजों से भी स्पष्ट है कि पार्षद पिछले कईं समय से अवैध वसूली कर रहे हैं जो भी महिला इनकी अवैध वसूली में मॉगी गई रकम नहीं दे पाती है उनसे यह अलग तरह से फेवर की अपेक्षा रखते हैं जिसको लेकर कल महिलाओं ने आपा खो दिया और पार्षद का खुलकर विरोध किया परंतु दुःख का विषय यह है कि थाने पर भी पार्षद ने महिलाओं एवं उनके परिजनों से अभद्रता की और थाना पुलिस ने भी राजनैतिक दबाव के चलते पीड़ित पक्ष पर ही एफआईआर कर दी जबकि इससे पूर्व भी अरविंद वर्मा पर एक महिला को छेड़ने की एफआईआर महिला थाने में पंजीबद्ध की गई है। अरविंद वर्मा शुरू से ही महिलाआंे पर गंदी नजर रखते हैं।
घटना पर संज्ञान लेते हुए पार्षद अरविंद वर्मा पर महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करने एवं अवैध वसूली का प्रकरण पंजीबद्ध की जाए।
इस अवसर पार्षद लईका रफीक कुरैशी वसीम उद्दीन पप्पू नसीम गफूर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चोबे , विशेष राय सक्सेना ,गोरव अवस्थी युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित दुबे शर्मीला करोले , प्रतिभा विक्टर, यशवंत यादव रफीक कुरैशी अनवर मीटर जितेंद्र ठाकुर ललित गोदरे राजीव मिश्रा बंटी राय दीपक जाधव जिनेंद्र जैन ,प्रेम अहिरवार ,पूजा यादव, पिंकी कुरैशी ,सुनीता जुमले, मंजू कदम मोहम्मद खान प्यारे मियां असलम भाई
आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
(नवीन चौबे)