खबरमध्य प्रदेश
युवा कांग्रेस ने निकाला बेटी बचाओ अभियान के तहत मशाल जुलूस
भोपाल।महिलाओं और बच्चियों के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर “बेटी बचाओ” अभियान के तहत शनिवार को युवा कांग्रेस भोपाल के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस आयोजन किया गया। जुलूस में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा , पूर्व ज़िलाध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवींद्र साहू , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंशुल सिंह भूरी, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल दाहिया, पूर्व अध्यक्ष रोहित राजोरिया, साद उस्मानी, अभय सोलंकी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।