बच्चों में पौधारोपण की आदत डालना जरूरी:वृक्ष मित्र सुनील दुबे
भोपाल, 5 अक्टूबर । सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विज्ञान प्रौद्योगिकी के सहयोग से एयू हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्द पुरा भोपाल में”प्लास्टिक कचरे का पर्यावरण पर प्रभाव” विषय पर व्याख्यान, चित्र कला, तथा स्कूल परिसर में वृक्ष मित्र सुनील दुबे के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि मो. फारुख खान, डॉ रेणु राय, स्कूल प्राचार्य मो. कलीम अख्तर की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक कचरे का पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर करीब पचास पेन्टिंग बनाई। विषय विशेषज्ञ के रूप में वृक्ष मित्र सुनील दुबे, शादमा खान, समाजिक कार्यकर्ता सतीश पुरोहित, डॉ रेणु राय, ने पर्यावरण में प्लास्टिक का दुषप्रभाव पर अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर स्कूल परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव मो. सलीम खान ने किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट चित्राकंन के बच्चों पुराष्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में पत्रकार विनीत अग्रवाल, शिवंम दुबे, मो.सईद खान, संस्था प्रमुख साजिदा खान, अध्यक्ष आशमा खान, आंजुम खान सहित स्कूल शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।