खबरमध्य प्रदेश
आज होगा राधाबल्लभ मंदिर में ब्याहुला, दीपोत्सव, छप्पन भोग
भोपाल| श्री ब्याहुला उत्सव मंडल द्वारा कार्तिक मास के अवसर पर भगवान राधावल्लभ लाल जी का ब्याहुला उत्सव आज इब्राहिमपुरा स्थित मंदिर मे आचार्य भूपेश वल्लभ के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा |इस अवसर पर हुए भावपूर्ण भजन भी होंगे| मंडल के संयोजक राकेश अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया की ब्याहुला मनोरथ में भगवान को छप्पन भोग लगाकर 101 दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव भी मनाया जाएगा तत्पश्चात महा आरती के बाद भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा प्रसादी का वितरण होगा|
ब्रह्मा जी ने कराया था राधा कृष्ण का विवाह
राधावल्लभ संप्रदाय के उपलब्ध धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वृंदावन के पास भांडीर वन में सृष्टि के रचयिता स्वयं ब्रह्मा जी ने भगवान राधा कृष्ण का विवाह संपन्न कराया था तभी से सखियों के साथ राधावल्लभ संप्रदाय में ब्याहुला उत्सव मनाने की परंपरा है।