सैकडो़ं लोगों ने किया दामोदर दास की मुख वाणी से हरि कथा का श्रवण
भोपाल। नागपुर के कथा व्यास दामोदर दास महाराज की मुख वाणी से हरि कथा का का आयोजन संत हिरदाराम नगर स्थित निरंजन धाम में पहली बार आयोजित किया गया। इस दौरान सैकडो लोगों ने दामोदर दास की मुख वाणी से हरि कथा का श्रवण किया। इस कथा का वर्णन करते हुए दामोदर दास महाराज ने कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। इंसान को भगवान से नहीं अपने कर्मों से डरना चाहिये, यह सब मनुष्य के कर्मों का ही फल है जो उसका मनुष्य यौनी में जन्म हुआ है। तुम समय पर प्रभु के पास आओ, प्रभु खुद तुम्हारे पास समय पर पहुँचेगा। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने इस कथा का श्रवण किया। कथा के अंत में जगदीश जी महाराज जी कि आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजक जयकिशन लालचंदानी ने बताया कि कल दिनांक 29 नवम्बर को भी दोपहर 12 से 2 एवं शाम 6 से 8 बजे तक इसी तरह कथा का श्रवण कराया जायेगा।