कैंपियन स्कूल में “संत एडमंड कैंपियन” फीस्ट डे भक्ति भाव व पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया
प्राइमरी सेक्शन के नन्हे मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा
प्रार्थना गीत, प्रेयर डांस, विशिंग सॉन्ग, नाटक, सेलिब्रेशन डांस आदि द्वारा दिया गया फादर लोगों को शुभकामना संदेश
भोपाल।कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी,भोपाल स्कूल परिसर में स्थित लोयोला सभागार में “संत एडमंड कैंपियन” का फीस्ट डे श्रद्धा,भक्ति,जोश उत्साहऔर आदर के भाव के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया l। यह फीस्ट डे संत एडमंड केंपियन जो कि जेसूईट पुजारी एवं संस्था के संरक्षण थे और केंपियन स्कूल इस समिति का हिस्सा है। उनकी शिक्षा और सिद्धांतों को याद करते हुए हर वर्ष संत एडमंड कैंपियन फीस्ट दे बहुत ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपूर्ण विश्व में इन्हीं संत की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर डॉ अथनस लकड़ा एस जे, सुपीरियर मैनेजर फादर कपिल, उप प्राचार्य फादर आलोक कुजूर, फादर कुल्लू अन्य फॉदर एवं हेडमिस्ट्रेस सिस्टर रेनिशा एसी आदि द्वारा पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि फादर, प्राचार्य फादर एवं अन्य सभी फादर को उनका सम्मान और स्वागत स्वरुप फूलों के गुलदस्ते पौधे एवं ग्रीटिंग कार्ड एवं बधाई संदेश प्रदान किए गए। छात्राओं द्वारा एक मनमोहक प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। संत एडमंड कैंपियन और उनकी शिक्षाओं को याद करने के लिए उनके जीवन चित्रण को सुंदर नाटक के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। प्राइमरी के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा सेलिब्रेशन डांस की प्रस्तुति द्वारा समारोह को और भी शानदार बनाया। इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी गीत गाकर सभी को शुभकामनाएं दी और अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर केक कटिंग भी की गई सभी फादर लोगों को पुष्प गुच्छभेंट, ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट के साथ ही साथ पौधों को देखकर सम्मान किया गया। प्राचार्य फादर द्वारा सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया l। यह पूरा कार्यक्रम प्राइमरी के हेडमिस्ट्रेस सिस्टर रनीशा एसी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था इस अवसर पर प्राइमरी के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।