बाबा साहब ने वंचित, शोषित वर्ग, दलितों और महिलाओं को अधिकार दिलाया -सतीश चौहान
गरीबों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए
भोपाल में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
भोपाल, राजधानी स्थित मानस भवन में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। देश के लगभग 15 राज्यों से आए पदाधिकारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया और अपने विचार रखते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान पर जोर दिया। गुजरात सूरत से कार्यक्रम में शामिल होने आए अनुसूचित जाति और जनजाति विकास परिषद के महासचिव सतीश चौहान ने सम्मेलन को संबोधित किया और मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि परिषद अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों और वंचित लोगों के लिए कयी योजनाएं शुरू की है और इनका लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए। मैं लोगों से अपील करता हूं कि परिषद को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं, हरसंभव सहायता की जाएगा। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झोपड़ पट्टी की जगह आवास योजना के तहत पक्का घर दिया जा रहा है, शौचालय बनाए जा रहे हैं लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उचित शिक्षा की व्यवस्था है। अनुसूचित जाति और जनजाति परिषद लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है।
अमित शाह जी ने बाबा साहब का अपमान नहीं किया
सतीश चौहान ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के बयान को मैंने भी सुना है, उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं बोली है। यह स्लिप आफ टंग हो सकता है, उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।शाह ने यह बात कह दी है कि डॉक्टर अंबेडकर एक फैशन गया है इस पर खेद प्रकट कर देना चाहिए। देश में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर से बड़ा कोई नहीं है, अमित शाह जी और पीएम आज उन्हीं के बनाए संविधान की वजह से हैं। बाबा साहब ने वंचितों, हरिजन, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़ों सबको अधिकार दिया है। महिलाएं भी उनके संविधान की बदौलत आज पुरुषों की हर क्षेत्र में बराबरी कर रहीं हैं। बाबा साहब ने महिलाओं को तलाक का भी अधिकार दिया ताकि वो हिंसा और शोषण होने पर खुद का रास्ता चुन सकें।