अपराधी को पकड़ने के लिए कारपेंटर बनी पुलिस, 2 महीने की मेहनत के बाद 40 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान बाड़मेर-जोधपुर रेंज की साइक्लोन टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 जिलों की पुलिस का 40 हजार रुपए के इनामी वांटेड का गिरफ्तार कर लिया. इस वांटेड को पकड़ने के लिए आईजी ने ऑपरेशन तमश” चलाया था.
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर सरकार भी अब सख्त हो गई है और लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले से सामने आया है. जहां साइक्लोन टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 जिलों की पुलिस का 40 हजार रुपए के इनामी वांटेड प्रकाश चाहर को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई को टीम ने जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में करीब दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद अंजाम दिया.
अपराधी को पकड़ने के लिए चलाया ऑपरेशन तमश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी गुजरात के नवसारी इलाके में पहचान बदलकर रह रहा था. आरोपी प्रकाश चाहर को पकड़ने के लिए आईजी ने “ऑपरेशन तमश” चलाया था. जिसमें कई टीमों का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. रेंज आईजी विकास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन का खुलासा किया है. साथ ही बताया कि आरोपी लंबे समय से जोधपुर, बाड़मेर,जालौर सहित कई जिलों में अफीम डोडा पोस्त की सप्लाई का नेटवर्क चला रहा था.