रानी कमलापति ट्रेड फेयर का इंटरनेशनल लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 बना प्रायोजक

रानी कमलापति ट्रेड फेयर 16 से 20 जनवरी के बीच बिट्टन मार्केट मैं आयोजित हुआ। जिसका हमारे इंटरनेशनल की छवि निर्माण और एल बी एन (Lions Bussiness Networking) की शुरुआत के साथ इस ट्रेड फेयर में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233G2 प्रयोजक बना।
लायन अरुण कुमार सोनी डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी ने बताया कि मोबी गर्ल इवेंट लायन हर्ष वर्मा, लायन हरिओम जटिया, वरिष्ठ लायन पी के दुग्गल जी, लायन रंजीत अरोरा, लायन मनीष जैन, लायन रश्मि जैन, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी, कैबिनेट ट्रेजरार लायन अशोक तोषनीवाल सहित लायंस क्लब भोपाल प्रताप की टीम और लायन विजय अय्यर का सेवा गतिविधि का सराहनीय प्रदर्शन रहा। लायन आशीष जैन,लायन सीम सक्सेना का पर्यावरण जागरूकता पर स्टाल एवं हंगर पर लायन अनिता मिश्रा का स्टाल काफी प्रशंसनीय रहा। लायन राकेश दुबे सहित हमारे लायन रश्मि जैन, लायन रंजीत जी की आर्ट गैलरी को लोगों ने बहुत पसंद किया। बच्चो को पेंटिंग के लिए लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन हरिओम जटिया जी जो विश्व स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन हेतु प्रख्यात है, आपके द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति आधारित फैशन शो काफी गरिमा मय था।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह जी के साथ IPDG लायन जे पी सिंह जौहर, VDG 2 लायन महेश जी, PDG लायन प्रकाश सेठ जी, लायन राजेश शर्मा, लायन प्रतिभा सेठ, लायन रिंकी परिहार, लायन रीता दलेला, लायन अभि सिक्ता खरे, आदरणीय लायन तिवारी जी, लायन डॉक्टर डी के गुप्ता , लायन जीवन लाल साहू,लायन संजय गुप्ता सलाहकार सांस्कृतिक मुख्यमंत्री और सूफी गायन राजेश जी की शानदार प्रस्तुति रही। इस भव्य आयोजन से हमें ब्रांडिंग का अवसर मिला। साथ ही हमे मिशन 1.5 के तहत एक एल बी एन लायंस क्लब भी मिलेगा और Marketing & Image Buliiding क्षेत्र में एक कदम।
भोपाल में लायंस ने काफी सुर्खियां एवं ख्याति अर्जित की। जिससे चारों ओर उसकी धूम मची हुई थी। जिससे उस प्रत्येक लायन साथी ने अपने आप को गोरवान्वित महसूस किया। जो इस प्रथम प्रयास में शामिल हुए, आयोजक बने।