धानुक वंशकार समाज को न्याय मिले मुकेश बंसल


भोपाल:- बस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन धानुक समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बंसल ने आज सीहोर की प्रभारी मंत्री श्री कृष्णा गौर जी से उनके निवास पर मुलाकात की एवं एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पिछले दिनों सीहोर जिले के ग्राम बकतरा में धानुक समाज के लोगों के घर मकान तोड़े गए एवं धानुक वंशकार समाज के घरों में घुस के महिला एवं पुरुषों को मारा पीटा गया था एवं घरों को आग के हवाले कर दिया गया था जिसके कारण अभी तक पीड़ित परिवार ग्राम जैत नहीं पहुंचे उनमें डर का माहौल बना हुआ है , उनकी जान को खतरा है.पिछली घटना देखकर समाज के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है जान को खतरा है कई पीड़ित परिवार शहर से बाहर जिले एवं ग्राम में निवास कर रहे हैं डर के मारे अपने घर नहीं जा रहे हैं.प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के घर टूटे हैं एवं जो घायल हुए उनको मुआवजा के रूप में घर में निर्माण किया जाए एवं आर्थिक नुक्सान जो हुआ है उसकी भरपाई करी जाए एवं दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करी जाए जिससे आगे की ऐसी घटनाएं न हो.

