खबरमध्य प्रदेश

गुना में श्री हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा पर हमले के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने भोपाल में किया प्रदर्शन 

जिहादियों की पीएफआई से संबंध की जांच करे सरकार

भोपाल। गुना के कर्नलगंज स्थित मदीना मस्जिद के सामने गुजर रही श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पर हमले का बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने जबरदस्त विरोध किया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने 16 अप्रैल को राजधानी भोपाल स्थित एमपी नगर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हिंदू संगठन ने सरकार से मन की है की घटना की इस्लामी प्रतिबंधित संगठनों पीएफआई और  सिमी से संबंधों जांच की जानी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा पर योजना पूर्वक जिहादियों द्वारा हमला किया गया यह इंटेलिजेंस की असफलता का भी प्रतीक है।

बता दें कि 12 अप्रैल को गुना के कर्नल गंज स्थित मदीना मस्जिद के सामने से निकल श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पर जिहादियों की भीड़ में योजना पूर्वक हमला किया था, जिससे हिंदू समाज के कई युवक घायल हो गए थे।  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस घटना की निंदा की है और इसे भविष्य के खतरे का आहट बताया है।

हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए -अवधेश तिवारी

बजरंग दल के प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पर हमला करने वालों जिहादियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके अलावा निर्दोष हिन्दुओं पर षडयंत्र पूर्वक या दबाव में जो कारवाई की गई है वापस ली जाए अन्यथा बजरंग दल आंदोलन करेगा।  उन्होंने कहा कि हमले से 12 हिंदू युवा गंभीर रूप से घायल हुए थे। तिवारी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे सभी जिहादियों पर कार्रवाई की जाए।

विहिप की प्रमुख मांगें :

यह हमला सुनियोजित था।हमले के दौरान आम जन द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट होता है की मस्जिद में पहले से लोग जमा थे,उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने जुलूस आता देखकर नारेबाजी शुरू की और आक्रामक होकर जुलूस में श्री हनुमान जी का वेष धारण कर आगे चल रहे युवक से मारपीट की और जुलूस पर हमला कर मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव कर दिए जिससे भगदड़ मच गई और कई हिंदू युवा घायल हुए।

इस घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों के साथ-साथ साजिशकर्ताओं को भी विरासत में लेकर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस घटना से हिंदू जनमानस आक्रोशित है और जिहादियों के अवैध मकान और व्यवसाय पर  बुलडोजर की कार्यवाही की जाए।

गुना के इस हमले के आरोपियों के पीएफआई और सिमी से कनेक्शन  के संबंधों की विस्तृत जांच हो।

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए
हिंदू समाज पर जो वर्ग विशेष को खुश करने के लिए षडयंत्र पूर्वक झूठी एफआईआर की गई है न्याय संगत जांच की जाए
विरोध प्रदर्शन में यह रहे शामिल
गुना में हुई घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में के एल शर्मा प्रांत अध्यक्ष, राजेश जैन प्रांत मंत्री, सुरेंद्र सिंह प्रांत संगठन मंत्री, जितेंद्र चौहान प्रांत सह मंत्री, अवधेश तिवारी प्रांत संयोजक बजरंग दल लोकेंद्र मालवीय प्रांत सह संयोजक सहित काफी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा  भोपाल के सभी जिलों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button