खबरमध्य प्रदेश

राघव प्रसन्न मंदिर में स्वर्णकार समाज महिला समिति के सम्मान समारोह में संध्या प्रमोद सोनी की प्रदेश सचिव महिला इकाई अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की हुई घोषणा


‌ स्वर्णकार समाज की अति सक्रिय एवं भारतीय जनता पार्टी महिला नगर अध्यक्ष संध्या प्रमोद सोनी को जैसे ही विदित हुआ की विदिशा निवासी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं श्रीमती लायन जयंती सोनी टीकमगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं ,तो आपने स्वर्णकार समाज महिला समिति से विचार विमर्श कर राघव प्रसन्न मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया। ‌ लायन अरुण कुमार सोनी एवं श्रीमती लायन जयंती सोनी के कार्यक्रम में पहुंचते ही सर्वप्रथम शाल ,श्रीफल, पुष्प माला एवं उपहार के साथ आपका स्वागत, वंदन ,अभिनंदन एवं जिला अध्यक्ष भाजपा सरोज यादव का भी कार्यक्रम में पहुंचते ही शाल, श्रीफल ,पुष्पमाला एवं उपहार से स्वागत ,वंदन ,अभिनंदन, संध्या सोनी नगर अध्यक्ष भाजपा टीकमगढ़, एडवोकेट श्रीमती इंदिरा सोनी संभागीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा, पार्षद श्रीमती रानी सोनी, श्रीमती माया सोनी श्रीमती मधु सोनी, व्यापारी प्रमोद सोनी,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष टीकमगढ़ भाई दिनेश सोनी, स्वर्णकार समाज उपाध्यक्ष टीकमगढ़ नंदकिशोर सोनी नंदू , राजेंद्र सोनी मीडिया प्रभारी, उमेश सोनी कार्यक्रम संचालन कर्ता, मनोज सोनी, द्वारा किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुरुषों ने जोर-शोर से सम्मान समारोह में अतिथियों का स्वागत किया। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दिनेश सोनी एवं उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोनी नंदू के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। ‌ इस अवसर पर अपने संबोधन में लायन अरुण कुमार सोनी द्वारा टीकमगढ़ समाज की महिलाओं की सक्रियता की प्रशंसा की गई। वहां उपस्थित सभी पुरुषों एवं महिलाओं से समाज में एकता लाने हेतु कार्य करने के लिए आवाहन किया गया। आपने कहा कि जिस प्रकार एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है उसी प्रकार से वर्तमान में एक सफल महिला के पीछे एक पुरुष का हाथ भी होता है। इसी अवसर पर आपने संध्या प्रमोद सोनी टीकमगढ़ को अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की मध्य प्रदेश महिला इकाई में प्रदेश सचिव बनाए जाने की घोषणा की। ‌ जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और संध्या प्रमोद सोनी सहित अतिथियों पर फूल बरसाए। इस मौके पर श्रीमती जयंती सोनी द्वारा संध्या सोनी का पुष्प माला से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष भाजपा ने भी अपनी माला संध्या सोनी को पहनाकर माहौल को प्रसन्नता से भर दिया। सभा में उपस्थित संभागीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एडवोकेट इंदिरा सोनी का भी स्वागत हुआ। टीकमगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने भी अपने संबोधन में एकता पर बल दिया और शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन उमेश सोनी एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम की सूत्रधार श्रीमती संध्या प्रमोद सोनी द्वारा किया गया। अंत में प्रसादी के साथ सभी ने स्वल्पाहार का आनंद उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button