कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भगत सिंह क्रिकेट क्लब चॉदबड़ भोपाल द्वारा चांदबड़ से भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 तक कैंडल मार्च निकाला गया

भोपाल । कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब चॉदबड़ के साथियों द्वारा 23 अप्रैल शाम 6 बजे चॉदबड़ से रेल्वे स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर-1 रोड तक ‘केंडल मार्च निकाला गया। समस्त देशवासी इस कायर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते है हम देश की सेना और सरकार के साथ खड़े है। भारत वासियों को भारत की सेना पर पूरा भरोसा है के पाकिस्तान से आए इस आंतकवाद का पूर्ण रूप से सफाया करेगी।
लश्कर तैयबा (हाफिस शईद) जैसे आंतकी संगठनों का खातमा जल्द से जल्द हो। इस मांग को लेकर चाँदबड़ रहवासियों ने आज दिनांक-23/04/2025 को चाँदबड़ से लेकर स्टेशन बजरिया तक पैदल केंडल मार्च निकाला इस केंडल मार्च में उपस्थित आशीष शुक्ला, मुकेश पंथी, राजा तोमर, सनी खटीक, नरेश पाटिल, राजीव लिटोरिया, पवन बाथम, देवेन्द्र शाक्या, रोहित प्रजापति, नीतेश सिंह चंदेल, रिंकू ठाकुर, अमन नायक, गिरीश रावत, गौतम भैया, कृष्णा, निखिल कबीर पंथी, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, दरशन कोरी, सूरज लोधी एवं चाँदबड रहवासी उपस्थित रहे। भरत सिंह क्रिकेट क्लब चाँदबड भारत सरकार से जल्द से जल्द कार्यवाही की उम्मीद रखता है।