
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने से चूक गए। अल्कारेज फाइनल में यानिक सिनर के सामने पांच सेट तक चले मुकाबले में हार गए। सिनर ने सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैंपियन बने हैं। विंबलडन से पहले सिनर के तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को हराया था। इस विंबलडन फाइनल से पहले अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 था। अब सिनर ने उन्हें पहली बार फाइनल में मात दी।
इटली के खिलाड़ी के सामने भारी पड़े स्पैनिश सनसनी अल्कारेज, लेकिन
बता दें कि विंबलडन 2025 के फाइनल से पहले दोनों के बीच अभी तक जो 12 मैच खेले गए। इनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। अल्कारेज ने इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे, लेकिन वे विंबलडन फाइनल में सिनर की चुनौती से पार नहीं पा सके।