प्राण योग चिकित्सा शिविर प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में आज दूसरे दिन 80 ने लाभ लिया

आज कई जटिल बीमारियों से ग्रसित 80 लोगों को उपचार मिला और सनातन संस्कृति के अमूल्य सूत्रों को अपनाकर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई.
अखिल विश्व गायत्री परिवार के सप्त आंदोलनों मे एक समग्र स्वास्थ्य के अंतर्गत यह शिविर गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा, भेल भोपाल के तत्वावधान मे दिनांक 15, 16, 17 अगस्त को प्राण योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जारहा है.
इस शिविर मे प्राण भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और जटिल रोगों से ग्रसित लोगों को प्राण योग ट्रस्ट कोलार के संस्थापक और प्राण योग विशेषज्ञ श्री योगी योगानंद मिश्रा जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम प्राणिक हीलिंग एनर्जी से कई रोगियों को तत्काल लाभ पहुंचा रहे हैं.
5 घंटे तक चलने वाले शिविर में भारतीय संस्कृति के उन जीवन मूल्यों को जिनको अपना मानव सुखी संतुष्ट और स्वस्थ रह सकता है योग गुरु मिश्रा जी बताये जारहे हैं. आज के सत्र मे उनके द्वारा मानव शरीर के पंच तत्वों को बैलेंस कर किस प्रकार स्वस्थ रह सकते हैं विस्तार के साथ बताया.
गायत्री परिवार के जोन समन्वयक श्री राजेश पटेल , आर पी हजारी उपजोंन समन्वयक , रमेश नागर की विशेष उपस्थिति रही. इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक श्री विनोद जैन द्वारा नौनिहालों के नैतिक उत्थान और शारीरिक तथा चारित्रिक विकास के लिए लिखी गईं बाल संस्कार शाला संबधित किताबों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश श्रीवास्त ने किया,
आभार प्रदर्शन जे.पी.संकड़िया जी द्वारा किया गया।
दूसरी ओर 1 अगस्त से प्रारंभ शांतिकुंज हरिद्वार से आई दिव्या ज्योति कलश यात्रा लालघाटी बैरागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र अंचलों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार परंपरा का जन जागरण कर रही है। यात्रा का संचालन अशोक सक्सेना जी और श्याम शर्मा जी द्वारा किया जा रहा है।