खबरमध्य प्रदेश
महू से प्रारंभ धम्म रैली का अन्ना नगर भेल के अशोका बुध्द विहार में आगमन
बोधगया में स्थित महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के महू से दिनांक 20 अगस्त को पूज्य भन्ते धम्म शिखर महाथेरो जी, पूज्य भन्ते देवानंद थेरो एवं भिक्षु संघ के नेतृत्व में प्रारंभ धम्म रैली इन्दौर, देवास, सीहोर, गुना, शिवपुरी, सागर, सांची होते हुए कल मंगलवार दिनांक 26 अगस्त 2025 को सायं 6.30 बजे भोपाल के अन्ना नगर स्थित अशोका बुध्द विहार में पधारेगी, यहां उनकी अगुवाई एवं स्वागत करने के लिए भोपाल के विभिन्न बुध्द विहार के पदाधिकारी, बौद्ध संगठनाओं के संगठन प्रमुख एवं गणमान्य नागरिकों के साथ साथ पूज्य भदंत सुगत पाल महाथेरो जी, भदंत मेत्तानंद जी थेरो एवं भदंत कश्यपानंद जी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे ।