लव कुश सहकारी शाख समिति के वार्षिक आम सभा संपन्न
मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी समिति

लव कुश सहकारी शाख समिति के वार्षिक आम सभा संपन्न
भोपाल, लव कुश सहकारी साख समिति की वार्षिक साधारण आमसभा दिनांक 24 अगस्त 2025 को विधायक विश्राम गृह भोपाल में संपन्न हुई ।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जे पी विश्वकर्मा ने कहा कि सहकारी साख समितियां के माध्यम से समाज को शैक्षिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की जरूरत है, यह समिति इसी दिशा में काम कर रही है यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने उन्होंने कहा कि अन्य समाजो को अपनी सामाजिक व्यवस्था के तहत इसी तरह की समितियां को संचालित करना चाहिए, जिससे जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता मिल सके। वार्षिक आमसभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन ने कहा कि लव कुश सहकारी शाख समिति मर्यादित भोपाल द्वारा संचालित गतिविधियों को दूसरे समाजों को भी अनुसरण करना चाहिए उन्होंने समिति की गतिविधियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं सदैव अन्य समाजों में लव कुश सहकारी शाख समिति की गतिविधियों को उद्धारित करूंगा।
सभा को संबोधित करते हुए समिति के संचालक राम विश्वास ने कहा कि लव कुश सहकारी साख समिति अपने सदस्यों के ऐसे मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करेगी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 80% से ऊपर अंक अर्जित किया हो। समिति के पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश शासन की योजना ” बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ” मिशन के तहत बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने में लव कुश सहकारी सक्षम की सहयोग करेगी। समिति के अध्यक्ष श्री देवराज कुशवाहा ने आम सभा में ऑडिट रिपोर्ट तथा आगामी वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वार्षिक आमसभा में प्रस्ताव पारित कर संस्था मैं साधारण सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया
वार्षिक आमसभा को श्री जे पी विश्वकर्मा, राम विश्वास कुशवाहा, तुलसीराम कुशवाहा, भास्कर प्रसाद वर्मा, रामकिशोर कुशवाहा, केपी वर्मा, के एल कुशवाहा, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा , श्रीमती गीता कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। वार्षिक आम सभा में समिति के ऐसे चार सदस्यों को सम्मानित किया गया जिनकी आयु 62 वर्ष पूर्ण हो गई है। वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में सदस्यों तथा महिलाओं के उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री भास्कर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। आभार का दायित्व रामकिशोर कुशवाहा द्वारा निभाया गया।