लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ व्याख्यान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम”


: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हमीदिया महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इतिहास विभाग द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यान, राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सरदार पटेल जी के जीवन और उनके योगदान पर व्याख्यान रखा गया, जिसके बाद भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों और प्राध्यापकों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें लगभग 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल शिवानी के मार्गदर्शन में , साथ ही डॉ रचना मिश्रा इतिहास विभाग अध्यक्ष, डॉ अनिल दुर्वे, डॉ सोना शुक्ला, डॉ भावना भदौरिया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह नरवरिया, डॉ राजेंद प्रसाद शाक्य का विशेष योगदान रहा।
स्टेट कैम्पर आयुष ठाकुर, आर्यन रजक, अरविंद जाट, जय कुमार और स्वयंसेवक राजा रजक, रितुराज, मानस मिश्रा, वसीम एवं अन्य स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

