राजद समर्थकों की एक युवा टोली ने भीड़ के बीच अचानक राजद जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं, सभी समर्थक पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे थे और उसे हवा में लहराते हुए लगातार नारेबाजी करते रहे।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार स्नेह लता कुशवाहा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को राजद समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा।
भाजपा नेता सह भोजपुरी गायक पवन सिंह बुधवार को जिले के तिलौथू में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान राजद समर्थकों की एक युवा टोली ने भीड़ के बीच अचानक राजद जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं, सभी समर्थक पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे थे और उसे हवा में लहराते हुए लगातार नारेबाजी करते रहे। राजद समर्थक एनडीए प्रत्याशी स्नेह लता कुशवाहा और पवन सिंह के वाहन के सामने झंडा लहराने लगे, जिससे कुछ देर के लिए माहौल असहज हो गया।