सही और सटीक मतदाता सूची, मजबूत लोकतंत्र की गारंटी- सारिका
नाम जुड़वाएं, त्रुटि सुधरवाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं- सारिका एक भी वोट न छूटे, सही सूची से कोई न रूठे- सारिका


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम
मजबूत लोकतंत्र मे प्रत्येक पात्र मतदाता की भागीदारी के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल इन्टेसिव रिविजन के अंतर्गत बीएलओ आपके घर पहुंच कर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं । इस बारे में आमलोगों को जानकारी देने स्वीप आईकॉन सारिका घारू जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं ।
सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में यह जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है ।
एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि बीएलओ द्वारा आपको जो गणना प्रपत्र दिये जा रहे हैं उनमें आपकी जन्मतिथि , आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर, पिता एवं माता तथा वैवाहिक स्थिति में पति या पत्नी का नाम एवं उनका अगर इपिक नम्बर उपलब्ध हो तो इसकी जानकारी भरकर देना है । इसमे वर्तमान की आपकी रंगीन फोटो चिपकाना है । इस प्रपत्र मे मतदाता या परिवार के किसी व्यस्क पारिवारिक सदस्य के हस्ताक्षर या बांये अंगठे का निशान दिनांक सहित लगेगा ।
मतदाताओं को 4 दिसम्बर के पूर्व गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा भी प्रदान की है। इसके लिये वोटर सर्विसेज पोर्टल पर दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकता है।
सारिका ने बताया कि आपके उंगली में आपकी सरकार बनाने की ताकत है और इस ताकत को पाने के लिये अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने आपकी सक्रिय भागीदारी करने की जरूरत है । याद रखिये आपकी जिम्मेदारी ही बना सकेगी शुद्ध और सटीक मतदाता सूची।
– सारिका घारू



