सरस्वती मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा भक्तिभाव के साथ सम्पन्न
मां सरस्वती देवी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का सफलतापूर्वक समापन बुधवार, 27 नवंबर को भक्तिभाव एवं आध्यात्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।


इस दिव्य कथा का आयोजन 21 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक संत श्री कपिल गुरुदेव जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का विस्तृत एवं संगीतमयी वर्णन प्रस्तुत किया। कथा के दौरान भक्तों ने भगवान की अमृतमयी लीलाओं का रसपान कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
कथा श्रवण हेतु प्रतिदिन क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु एवं भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सत्संग का लाभ उठाया।
समापन समारोह के अवसर पर संयोजक सतेन्द्र कुमार, सूर्य कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, रामनंदन सिंह, विकास कुमार, कृष्णा कुमार एवं मनोज पाठक द्वारा गुरुजी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को समाज में आध्यात्मिक जागृति का माध्यम बताया।



