घर-घर गीता अभियान के लिए गीता वाहिनी गठित, अमृता राष्ट्रीय संयोजक, ज्योति एवं वंदना प्रदेश संयोजक नियुक्त




भोपाल। गीता जयंती के पावन अवसर पर विश्व योग विद्यापीठ ने भगवद्गीता के अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का ऐतिहासिक संकल्प लिया है। भोपाल में आयोजित भव्य गीता जयंती महोत्सव के दौरान विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. विनीत तिवारी ने घोषणा की कि विश्व योग विद्यापीठ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘घर-घर गीता अभियान’ चलाएगा। महोत्सव में उपस्थित योग साधकों विद्वानों और गीता प्रेमियों ने इस घोषणा का जोरदार स्वागत किया ।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ‘गीता वाहिनी’ का गठन किया गया है। विश्व विद्यापीठ के महानिदेशक एवं गीता वाहिनी के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विनीत तिवारी ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर प्रमुख नियुक्तियाँ की हैं। योगाचार्य अमृता नामदेव को राष्ट्रीय संयोजक, योगाचार्य ज्योति चौहान को मध्य प्रदेश राज्य का संयोजक तथा डॉ. वंदना मेहता को गुजरात राज्य का संयोजक नियुक्त किया गया है।
डॉ. विनीत तिवारी ने कहा, भगवद्गीता सिर्फ ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन दर्शन है आध्यात्मिक प्रगति एवं विश्व शांति का आधार है। घर-घर गीता अभियान के माध्यम से हम हर घर में गीता की ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं। गीता वाहिनी इस महाअभियान को सेना की तरह आगे बढ़ाएगी।
अभियान अब औपचारिक रूप से प्रारंभ हो चुका है और शीघ्र ही देश-विदेश में गीता वाहिनी के स्वयंसेवक घर-घर गीता का संदेश पहुँचाना शुरू करेंगे। उक्त जानकारी विश्व योग विद्यापीठ की निदेशक जनसंपर्क डॉ. प्रगति सेठ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।



