शांतिकुंज हरिद्वार अनुमोदन हेतु भेजने के निर्णय के साथ ही वेद माता गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा में ट्रस्ट पुनर्गठन की कार्यवाही हुई संपन्न।



अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नियम अनुसार गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा में ट्रस्ट पुनर्गठन की कार्रवाई जोन पदाधिकारीयों एवं ट्रस्टी गणो की उपस्थिति में संपन्न की गई।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं गायत्री साधक लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पूर्व सूचना दिनांक 22/ 11/ 20 25 के अनुसार आज दोपहर 1:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ विदिशा में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राम कटियार की अध्यक्षता में बैठक सर्वप्रथम पूजा, अर्चन एवं वंदन के पश्चात सामूहिक गायत्री महामंत्र के साथ प्रारंभ की गई। इस बैठक में भोपाल से पधारे जोन पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता एवं उप जोन पदाधिकारी भोपाल से रघुनाथ प्रसाद हजारी, विदिशा जिला समन्वयक श्री मुकेश तिवारी की उपस्थिति में बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
जिसमें मुख्य प्रबंधक ट्रस्ट श्री राम कटियार ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई और उन पर चर्चा की गई। अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात आपके द्वारा प्रस्ताव रखा गया की पिछली बैठक में ट्रस्ट मंडल का पुनर्गठन किए जाने का निर्णय लिया था जो कि हर 3 वर्ष में संपन्न किया जाता है। यह नियम हमारे ट्रस्ट पर भी लागू होता है। ट्रस्ट के संस्थापक श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार दिनांक 21/0 9/ 20 25 द्वारा भी ट्रस्ट का पुनर्गठन करने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। यह आवश्यक है की ट्रस्ट मंडल में सक्रिय कार्यकर्ताओं को लिया जाए। इस प्रस्ताव का समर्थन सभी सदस्यों ने किया।
इसके पश्चात निर्धारित संख्या के अनुसार ट्रस्टों की निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। प्रस्तावक ,समर्थकों एवं ट्रस्टियों द्वारा 7 ट्रस्टियों का नव निर्वाचन गया। इन सात ट्रस्टियों ने मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के लिए श्रीमती सुमन कुशवाह एवं सहायक प्रबंध ट्रस्टी के लिए श्री संतोष भदौरिया तथा कोषाध्यक्ष के लिए श्री राम कटिहार का चयन किया। इसके अलावा शेष नव निर्वाचित ट्रस्टी श्रीमती संध्या कपूर, हरीश विजवे, थान सिंह कुशवाह, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने ट्रस्टी बनने हेतु सहमति देते हुए ट्रस्ट के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से संकल्प लिया ।
उक्त सभी प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किए गए ।आज की बैठक की कार्रवाई अनुमोदन हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार भेजने का निर्णय लिया गया। इस अनुमोदन के पश्चात ही नवनिर्वाचित ट्रस्टी कार्यशील होंगे। शांति पाठ, आभार व्यक्त एवं स्वल्पाहार के साथ ही बैठक का समापन हुआ।


