अभियंताओं ने एक स्वर में कहा मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन
विद्युत मंडल अभियंता संघ कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


दिनांक 07 दिसंबर 2025 को अभियंता संघ की केंद्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक अभियंता संघ कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक में फिजिकल के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी आगे की कार्ययोजना के लिए सभी क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं अभियंता बहुतायत में शामिल हुए। बैठक में महासचिव श्री विकास कुमार शुक्ला द्वारा वर्तमान परिस्थितियों, बढ़ते असंतोष और अभियंताओं पर बढ़ रहे दवाब को रेखांकित करते हुए प्रमुख मुद्दों को विस्तार सहित सभी के समक्ष रखा गया। सभी सदस्यों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे। वर्तमान समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु :-
बैठक में ट्रांसमिशन कंपनी में TBCB प्रणाली एवं वितरण कंपनियों में Electricity Amendment Bill 2025 के जरिए हो रहे निजीकरण का विरोध करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 50% बिजली रिबेट, सोलर रूफटॉप स्कीम लागू करने, O-3* आदेश विलोपित करने, लाभांश से Incentive प्रदान करने, Technical Allowance, Higher Pay Revision विकल्प, Stipend Difference, तथा पूर्व/मध्य क्षेत्रों को जनवरी 2010 से छठवां वेतनमान देने की मांगें प्रमुख रहीं। पूर्व क्षेत्र के आई टी इंजीनियर की संवर्ग और पद संबंधी विसंगति दूर किया जाए। विद्युत कालोनियों में 50 वर्ष से अधिक पुराने एवं जर्जर आवासों को तोड़कर आधुनिक आवास बनाए जाए।
बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाचार पत्रों के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जिससे विद्युत कंपनियों की प्रतिष्ठा में दाग लग रहे है। संघ ने माना है कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह कंपनियों को खोखला और समाप्त कर देगा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघ अपने स्तर पर सभी प्रकरण पर तथ्य एकत्रित कर अभियंता सदस्यों को अवगत कराएगा। अंत में श्री विकास कुमार शुक्ला महासचिव द्वारा सभी से आव्हान किया गया की उपरोक्त समस्याओं से अपने क्षेत्र स्तर पर सभी अभियंताओं को अवगत करें एवं सभी को सम्मिलित कर समस्त मुद्दो का निराकरण करवाने हेतु प्रतिबद्ध कर तैयारी सुनिश्चित करें जिससे वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सके। बैठक में सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी और सदस्य अभियंता शामिल हुए और आगामी रुपरेखा में सक्रिय योगदान हेतु संकल्प लिया।


