गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को MBBS 2019 Batch की Graduation Ceremony का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।
Graduation Ceremony में डॉ धनंजय शर्मा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मुख्य अथिति, डॉ उल्का श्रीवास्तव, पूर्व संचालक चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश गेस्ट ऑफ ऑनर एवं डॉ अरुणा कुमार संचालक चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश स्पेशल गेस्ट के रूप में सम्मिलित हुए ।
प्रोफेसर डॉ कविता एन सिंह, अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल द्वारा Ceremony में उपस्थित छात्रों के अभिभावक एवं अतिथियों को अभिवादन किया एवं छात्रों को संबोधित करते हुए सुनहरें भविष्य की शुभकामनायें दी, साथ ही प्रेरित किया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की उत्कृष्ठ परंपरा को आगे ले जाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ धनंजय शर्मा जो कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध हस्ती हैं, इनके द्वारा 29 देशों में एवं 40 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में गेस्ट फेकल्टी रहें है, इनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2 किताबें एवं 18 चेप्टर पब्लिश किये गये हैं एवं 440 इंडेक्स पब्लिश किये जा चुके हैं, एम एस सर्जरी पाठ्यक्रम में प्रसिद्ध पुस्तक Bailey & Love’s: Short Practice of Surgery में योगदान देने वाले प्रदेश के एक मात्र चिकित्सक हैं। प्रोफेसर डॉ धनंजय शर्मा को 2019 बैच के छात्रों को अपने अनुभव को साक्षा करते हुए जीवन के विभिन्न पहलुओं को 10 Lesson में बताया गया, जैसे कि ज्ञानी व्यक्ति द्वारा कभी घमण्ड नहीं किया जाना


